Search

महज 12 दिन में बचे 13,405 स्कूलों में चल रहे मिड डे मील का ऑडिट कराना चुनौती से कम नहीं

Ranchi : केंद्र सरकार के दिए निर्देश के बाद जिलों के सरकारी स्कूलों में चल रहे मिड डे मील (इसे अब पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना कहा जाता है) का ऑडिट कराया जाना है. यह ऑडिट वित्तीय वर्ष 2018-2019 से 2020-2021 तक कराया जाना है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जब ऑडिट काम शुरू कराया, तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. अभी भी 13,405 स्कूलों का ऑडिट नहीं हो पाया है. यह स्थिति 3 अप्रैल तक की है. स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ऑडिट काम पूरा करने के लिए 15 अप्रैल तिथि तय की है. महज 12 दिन में बचे स्कूलों का ऑडिट कराया जाना एक चुनौती से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सात जिले मिड डे मील योजना के ऑडिट कराने में पूरी तरह से पीछे हैं. ये जिले पलामू, चतरा, गिरिडीह, गढ़वा, गुमला, देवघर और दुमका हैं. इन जिलों में ऑडिट का काम केवल 39 से 47 प्रतिशत ही हो पाया है.

कुल 32,611 स्कूलों का कराया जाना है ऑडिट, अभी भी 13,405 स्कूलों में बाकी

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 22 जिलों में कुल 32,611 स्कूलों में चल रहे मिड डे मील योजना का ऑडिट कराया जाना है. अभी तक केवल 19206 स्कूलों का ऑडिट हो पाया है. यह कुल स्कूलों का महज 59 प्रतिशत है. अभी भी 13,405 स्कूलों का ऑडिट कराया जाना है. सबसे बेहतर स्थिति पाकुड़ जिले की है. यहां महज 16 स्कूलों का ऑडिट कराया जाना बाकी है. विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जिलावार तीन कोटि में बांट कर आंकड़ा जारी किया है. कोटि 1 – 8 ऐसे जिले जहां काम 80 प्रतिशत से ऊपर हो चुका है ऑडिट काम.  
जिला का नाम ऑडिट कराने के लिए कुल स्कूलों की संख्या 3 अप्रैल 2023 तक की स्थिति प्रतिशत ऑडिट कराने के लिए बचे स्कूल
पाकुड़ 990 974 98 16
रामगढ़ 586 533 91 53
धनबाद 1694 1529 90 165
लोहरदगा 490 434 89 56
साहेबगंज 1280 1128 88 152
हजारीबाग 1470 1270 86 200
जामताड़ा 1014 837 83 177
सरायकेला 1381 1107 80 274
कुल 8905 7812 80 प्रतिशत से ऊपर 1033
  कोटि 2 - 7 ऐसे जिले, जहां ऑडिट रिपोर्ट का काम 50 से 69 प्रतिशत पूरा.  
जिला का नाम ऑडिट कराने के लिए कुल स्कूलों की संख्या 3 अप्रैल 2023 तक की स्थिति प्रतिशत ऑडिट कराने के लिए बचे स्कूल
लातेहार 1039 713 69 326
कोडरमा 658 408 62 250
रांची 2127 1143 54 984
सिमडेगा 959 513 53 446
खूंटी 863 454 53 409
बोकारो 1515 790 52 725
पूर्वी सिंहभूम 2039 1019 50 1020
कुल 9200 5040 50 से 69 प्रतिशत ऑडिट पूरा 4160
  कोटि 3 - 7 ऐसे जिले जहां ऑडिट महज 39 से 47 प्रतिशत तक.  
जिला का नाम ऑडिट कराने के लिए कुल स्कूलों की संख्या 3 अप्रैल 2023 तक की स्थिति प्रतिशत ऑडिट कराने के लिए बचे स्कूल
गढ़वा 1419 664 47 755
गुमला 1475 688 47 787
पलामू 2499 1162 46 1337
चतरा 1515 692 46 823
गिरिडीह 3362 1435 43 1927
देवघर 1942 812 42 1130
दुमका 2294 901 39 1393
कुल 14,506 6354 39 से 47 प्रतिशत ऑडिट पूरा 8152
इसे भी पढ़ें - शादी">https://lagatar.in/there-is-no-restriction-religion-on-marriage-now-6544-couples-married-each-other-in-7-years-under-special-marriage-act/">शादी

पर अब नहीं है धर्म की बंदिश, स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 7 साल में 6544 जोड़े हुए एक-दूजे के
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp