Search

औरगांबाद : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

Aurangabad :   बिहार में औरगांबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में एक कार अनियंत्रित होकर  सोन कैनाल नहर में गिर गयी. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में एक किशोर भी शामिल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मतकों की पहचान पटना के राजीव नगर निवासी के रूप में हुई है.  घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग रोहतास के गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे थे. तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी.  घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है. [wpse_comments_template]        
Follow us on WhatsApp