- तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बनाये
- भारत ने दूसरी पारी में झटके 4 विकेट
London : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत 296 रन के स्कोर पर सिमट गई. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रनों की बढ़त है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 24 के स्कोर के अंदर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट गए. डेविड वॉर्नर (1) और उस्मान ख्वाजा (13) बनाकर आउट हुए. इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. हालांकि स्मिथ 34 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ट्रेविस हेड भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया. ट्रेविस हेड 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने फॉलोऑन बचाया
इससे पहले भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रन का योगदान दिया. अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरी दिन फॉलोऑन बचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन जबकि स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें – SGFI: 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीतने के बाद झारखंड की टीम डिसक्वालीफाई
[wpse_comments_template]