Dhanbad: धनबाद में पिछले दो दिन से चल रही ऑटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन धनबाद एसडीओ के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गई. गुरुवार की शाम से पुनः सड़कों पर ऑटो का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है. ऑटो चालकों की इस हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने बीसीसीएल के कांटा घर पर दिया धरना, कहा- लोगों की जान से खेल रही कंपनी
यूनियन के साथ प्रशासन की वार्ता सफल
वार्ता में संयुक्त ऑटो संघ की सात सूत्री मांगों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा था. जिसमें से मुख्य मांग लोकल किराया न्यूनतम 10 रु पर सहमति बनी है. हालांकि यूनियन को मौखिक रूप में ही किराया बृद्धि का आदेश प्राप्त हुआ है. किराये की नई दर पर निर्णय आगामी 14 फरवरी की बैठक में लिया जाएगा. फिलहाल ऑटो चालक पूर्व की भांति ही किराया लेंगे. वार्ता में एसडीओ के द्वारा यूनियन प्रतिनिधियों को कहा गया है कि ऑटो अपने अपने रूट पर ही चलाये जाने के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही ऑटो के आगे की सीट पर एक ही सवारी बैठाने की अनुमति दी गई है. एक ऑटो में कुल 9 सवारी ही बैठना है साथ ही ऑटो चालकों को ड्रेस कोड लागू कराना यूनियन की जवाबदेही होगी. वार्ता में यूनियन ने भी सहमति प्रदान की है.
ऑटो चालक क्यों गये हड़ताल पर ?
आपको बता दें कि सात सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त ऑटो संघ के बैनर तले लगभग 15 हजार ऑटो चालक पिछले मंगलवार से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. हड़ताल के तीसरे दिन संघ के बैनर तले ऑटो चालक धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. इनके आंदोलन को विधायक राज सिन्हा, भाजमो नेता रमेश पांडेय का भी समर्थन मिला. दोनों जनप्रतिनिधियों के पहल पर एसडीओ ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में विधायक राज सिन्हा, रमेश पांडेय के साथ झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन (सीआईटीयू) सेवा दल चालक संघ, टेम्पो चालक मोर्चा, धनबाद जिला ऑटो महासंघ, झारखण्ड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के प्रतिनिधि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- 2022 के IPL में खेलेंगी 10 टीमें, बीसीसीआई की एजीएम ने लगायी मुहर