Search

AVBP ने DSPMU की पुरानी इकाई को किया भंग, नए पदाधिकारियों की सूची जारी

Ranchi: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने 16 मार्च को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की पुरानी इकाई को भंग कर दी है. नई इकाई की घोषणा भी की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि​ के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ पंकज उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है. हमें अपने कार्य को करने के लिए नई उर्जा मिलती है. विश्विविद्यालय इकाई को चलाने के लिए अनुशासन एक महत्वपूर्ण अंग है. लोगों को साथ लेकर चलना परिषद का कर्तव्य है. इसे भी पढ़ें- सोशल">https://lagatar.in/social-audit-process-postponed-with-immediate-effect-panchayat-jansunwai-will-be-completed-as-per-calendar/38431/">सोशल

ऑडिट प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित, कैलेंडर के अनुसार पंचायत जनसुनवाई होगी पूरी
प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि आप सभी एकजुट होकर काम करें. विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाएं. छात्र-छात्राओं,शिक्षक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की आवाज बनना है. उनकी समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत कराना हमारा कार्य है. नई इकाई की घोषणा के समय रांची महानगर संगठन मंत्री आकाश यादव,प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख रोहित दुबे,प्रदेश कला मंच सह प्रमुख मुक्ता नारायण,रांची विभाग सह संयोजक दुर्गेश भारती,रांची जिला संयोजक अनिकेत सिंह,महानगर मंत्री सुश्री पल्लवी गाड़ी,छात्रसंघ अध्यक्ष प्रणव गुप्ता,शुभम पुरोहित,आकांक्षा वर्मा,आदित्य सिंह,शशिकांत आदि उपस्थित थे. विश्वविद्यालय के नई इकाई की घोषणा, जानें​ किसे कौन सा पद मिला
  • विश्वविद्यालय अध्यक्ष- आनंद कुमार
  • विश्वविद्यालय मंत्री- प्रिया बड़ाईक
उपाध्यक्ष-शिवम सिन्हा,आयुष रंजन पांडे,दीपिका मिश्रा,अंजली श्रीवास्तव व राशि कुमारी.  सह मंत्री-1. शुभम कुमार, अपर्णा झा, आशीष पाठक व राहुल कुमार चौधरी. इसे भी पढ़ें- 2">https://lagatar.in/mubarak-khans-wife-meets-chief-minister-with-2-ministers-4-mla-seeking-help/38399/">2

मंत्री, 4 विधायक संग दिवगंत मुबारक खान की पत्नी ने मुख्यमत्री से की मुलाकात, मुआवजा व नौकरी की मांग
कोष प्रमुख- मानस कुमार सोशल मीडिया प्रमुख- शुभम राय व हिमांशु कुमार रंजन कला मंच प्रमुख- सिद्धार्थ गुप्ता व पूजा सिंह एस. एफ.एस प्रमुख- स्वप्निल बख्शी व राकेश रोशन एस एफ डी प्रमुख - निखिल सिंह व शिवम मिश्रा हॉस्टल प्रमुख - अभय सही  व सुजल सिंह NCC प्रमुख- प्रभात रंजन व शुभंकर सर्वोदय वोकेशनल विभाग प्रमुख — शुभम सिंह व पवन नाग विज्ञान संकाय विभाग प्रमुख - रौशन गुप्ता वाणिज्य संकाय विभाग प्रमुख- अभिषेक वर्मा विवि कार्यकारिणी सदस्य - राहुल रजक,संपूर्णानंद तिवारी,उज्जवल सिंह,प्रभाकर कुमार,रोहित वर्मा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp