अनुदानित दर पर मिला बीज
Ormanjhi: राज्य कृषि विभाग द्वारा ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को किसानों के बीच धान के बीज का अनुदानित दर पर वितरण किया गया. साथ ही किसानों को जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया. इसे प्रखंड प्रमुख बुधराम बेदिया, विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप, अंचल अधिकारी विजय केरकेट्टा, बीपीएम मुन्नी कुजूर, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडा दिखा कर रथ को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-live-talking-about-the-situation-in-the-country-on-corona/83902/">पीएम
मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात
गांवों में जाएगी वाहन
इस दौरान बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने कहा कि ओरमांझी प्रखंड में किसानों की संख्या अधिक है. सभी खेती पर आश्रित हैं. इसे देखते हुए सरकार द्वारा 10 क्विंटल धान बीज किसानों को वितरित किया जा रहा है. कहा कि प्रखंड के किसानों को जागरूक करने के लिये जागरुकता वाहन प्रखंड के सभी गांव में घूमेगी और लोगों को सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी देगी. ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें- कोविड">https://lagatar.in/ranchi-university-offices-open-with-covid-guidelines/83932/">कोविड
गाइडलाइंन के साथ खुले रांची यूनिवर्सिटी के कार्यालय
बीटीएम ने कहा कि जिन किसानों को बीज चाहिए उन्हें पहले प्रखंड कृषि पदाधिकारी और बीटीएम को आधार कार्ड और जमीन की रसीद देकर कूपन लेना होगा. इसके बाद ही लैम्पस से उन्हें बीज दिया जाएगा. इस साल किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण के लिए प्रक्रिया में फेरबदल किया गया है. कहा कि नई प्रक्रिया के तहत किसानों को अनुदान की राशि खाते में नहीं दी जा रही है. बल्कि बीज की कीमत के अनुसार अनुदान की राशि काटकर तत्काल किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/foundation-and-club-said-the-allegations-against-the-temporary-hospital-sealed-in-ranchi-press-club-are-baseless/83984/">रांची
प्रेस क्लब में चल रहे हॉस्पिटल पर लगे आरोपों को फाउंडेशन और Club ने बताया बेबुनियाद
[wpse_comments_template]