Search

रांची नगर निगम में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Ranchi :  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम को लेकर रांची नगर निगम सभागार में एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 60 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया. सेमिनार का उद्देश्य युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत मिलने वाले अवसरों की जानकारी देना और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना था. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक कुमार, सहायक पंजीयक (रजिस्ट्रार) ऑफ कंपनीज, झारखंड एवं सहायक आधिकारिक परिसमापक, झारखंड हाईकोर्ट ने किया. उनके साथ निकेश कुमार, सहायक प्रशासक, रांची नगर निगम भी मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों ने युवाओं को इस स्कीम की बारीकियों से अवगत कराया. इस अवसर पर नगर अभियान प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाएं भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया. डॉ. अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में काम का अनुभव देना है, जिससे वे भविष्य में रोजगार के लिए अधिक सक्षम बन सकें. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत छात्र/छात्राएं विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है.

सेमिनार में युवाओं को दी गयी प्रमुख जानकारियां :

  • इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
  • पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
  • किन संस्थानों में आवेदन किया जा सकता है
  • एक साथ कितने संस्थानों में आवेदन करने की अनुमति है
  • इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले लाभ
निकेश कुमार ने जानकारी दी कि रांची नगर निगम ने NULM (National Urban Livelihood Mission) शाखा में एक ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की है, जो इच्छुक युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में पंजीकरण कराने में सहायता करेगा. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रांची शहर के अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा सकें. सेमिनार के अंत में ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गयी, जिसमें लगभग 25 युवाओं ने तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया.  
Follow us on WhatsApp