Chandwa : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बात रखने की अयूब खान की तमन्ना अधूरी रह गई. इसके बाद अयूब खान ने सीएम को ट्वीट कर अपनी मांग रखी. अयूब खान ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर बहुप्रतिक्षित टोरी-फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की. लातेहार परिसदन में सामाजिक कार्यकर्ता सह चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने मुख्यमंत्री से करीब 7:15 बजे शाम को मिलने पहुंचे थे. विधायक बैद्यनाथ राम ने अयूब खान को बताया था कि आज मुख्यमंत्री से मिलने का समय खत्म हो गया है, अब कल सुबह मुलाकात होगी, मगर वह सीएम हेमंत सोरेन से नहीं मिल सकें. इसका उन्हें मलाल है. अयूब खान ने कहा कि लातेहार परिसदन में मुख्यमंत्री से मिलकर आम जनता से जुड़ी टोरी-चंदवा में लंबित फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग उनके समक्ष रखना चाह रहे थे. लेकिन सीएम से नहीं मिलने के कारण अपनी फरियाद मुख्यमंत्री के समक्ष नहीं रख पाए. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द टोरी फ्लाई ओवर का काम शुरू कराएं. टोरी रेलवे फाटक के पास जाम में फंसकर कई मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं. रेलवे फाटक बंद रहने के कारण कई गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से कई मरीज दम तोड़ देते हैं. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/ajay-kumar-singh-became-the-new-dgp-of-jharkhand/">बड़ी
खबरः अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी [wpse_comments_template]

अयूब खान के मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखने की तमन्ना रह गई अधूरी
