Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत डोरंडा कॉलेज के बीए, बीएससी, बीकॉम के छात्रों ने शनिवार को वाइस चांसलर कामिनी कुमार से मुलाकात की. विद्यार्थियों की शिकायत है कि रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर 2 और 4 के विद्यार्थी परीक्षा के फॉर्म नहीं भर पा रहें हैं. रांची विश्वविद्यालय में फॉर्म नहीं भर पाने के पीछे सेमेस्टर वन और सेमेस्टर 3 में पेमेंट नहीं जमा करने का कारण बताया गया. जबकि विद्यार्थियों ने कहा कि सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 3 का पेमेंट रांची विश्वविद्यालय की साइट पर विद्यार्थियों ने समय पर किया है. पेमेंट फेल हो जाने के कारण विद्यार्थी सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-तमाड़ : कुड़मी सम्मेलन में अर्जुन मुंडा के खिलाफ आक्रोश, कहा- सात मौजों में घुसने नहीं देंगे , मुर्दाबाद के नारे लगाए
विद्यार्थियों ने कहा कि पेमेंट करने के दौरान साफ-साफ अक्षरों में रांची विश्वविद्यालय की साइट पर लिखा हुआ है कि पेमेंट फेल होने के दौरान विश्वविद्यालय स्वतः इस पर कार्रवाई करते हुए विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित कर पेमेंट करवाएगा. लेकिन विद्यार्थियों के पैसे उनके अकाउंट से कट चुके हैं और विद्यार्थियों के पैसे विश्वविद्यालय के अकाउंट में चले गया हैं. डोरंडा कॉलेज की छात्र नेता मोहित कुमार ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों के पैसे वापस 2 महीने बाद उनके अकाउंट में स्वतः आ गए. लेकिन कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपने लैपटॉप से एग्जामिनेशन फॉर्म भरा था उनका पैसा अब तक कहां है, इसकी जानकारी विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों दोनों को नहीं है.पैसा कहां गया इसकी जांच विश्वविद्यालय कराये.
विद्यार्थियों ने कहां की रांची विश्वविद्यालय अब परीक्षा फीस 400 सौ रुपये की जगह लेट फाइन के साथ 3 हजार लेने की मांग कर रहा है जो न्याय संगत नहीं है.
इसे भी पढ़ें-LAGATAR EXCLUSIVE: कौन है इरफान जो फोन लेकर बेरोकटोक लालू तक पहुंच रहा ? रिम्स के पेइंग वार्ड में उसकी हनक
छात्र नेता मोहित ने कहा कि विश्वविद्यालय की साइड से यह समस्या उत्पन्न हुई है. विद्यार्थियों ने समय पर अपना एग्जामिनेशन फॉर्म भरा है, लेकिन तकनीकी कारणों के कारण कई विद्यार्थियों का फॉर्म नहीं भरा सका है. इसकी जानकारी ना विद्यार्थियों को थी और ना ही रांची विश्वविद्यालय ने इसकी जानकारी दी. अब सेमेस्टर दो और चार के परीक्षा फॉर्म भरने का समय हो गया है, पर विश्वविद्यालय का कहना है कि पहले सेमेस्टर 1 और 3 का पेमेंट लेट फाइन के साथ 3 हजार जमा की जाये. यह रांची विश्वविद्यालय की मनमानी है. जिसके खिलाफ सोमवार को सभी छात्र संगठन मिलकर इसका विरोध करेंगे. इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है.
[wpse_comments_template]