Search

बाबूलाल मरांडी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही आपकी पुलिस

Ranchi: बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी को पत्र लिखकर पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा है कि बीते दिनों रांची पुलिस किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा द्वारा हुए खेतों में धरना-प्रदर्शन के बाद कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी बनाए जाने वालों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश एवं कांके क्षेत्र के विधायक समरी लाल का भी नाम शामिल है, जिन्होंने कांके प्रखंड के सुकुरहुटू में खेतों में उतरकर धरना का नेतृत्व किया था. [caption id="attachment_93712" align="aligncenter" width="468"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/babu1-213x300.jpg"

alt="" width="468" height="660" /> बाबूलाल मरांडी ने लिखा डीजीपी को पत्र.[/caption]

पुलिस का दोहरा चरित्र हो रहा उजागर

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो रहा है कि सत्ता पक्ष अपने खिलाफ हो रहे विपक्षी आंदोलन को दबाने और धमकाने के लिये पुलिस तंत्र का खुल्लमखुल्ला दुरुपयोग कर रहा है। यह बात और पुख्ता तब हो जाती है जब राज्य की पुलिस का दोहरा चरित्र उजागर होता है। एक तरफ राज्य की सत्ता में भागीदार दल कांग्रेस और राजद जब कोई आन्दोलन या कार्यक्रम करते हैं वहां कोविड नियमो के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन मौन साध लेता है। जिसके कई उदाहरण मीडिया में सार्वजनिक हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/appointment-of-financial-advisors-in-state-universities-for-three-years/93679/">राज्य

के विश्वविद्यालयों में तीन वर्षों के लिए वित्तीय सलाहकारों की नियुक्ति

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी किया था नियम का उल्लंघन

11 जून को कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के दामों के सवाल पर कोविड प्रोटोकॉल का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करते हुए पेट्रोल पंपों पर धरना दिया, जिसमें पार्टी के प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल राजकिशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड">https://lagatar.in/%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d/93639/">गर्लफ्रेंड

की वजह से दोस्ती में पड़ी दरार, एक ने दूसरे को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

सत्यानंद भोक्ता ने भीड़ बुलाकर काटा था केक

इसी प्रकार 11जून को ही चतरा में राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भीड़भाड़ के बीच हॉल में अपने पार्टी के नेता लालू प्रसाद का केक काटकर जन्मदिन मनाया.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर भी हुआ था कोविड नियमों का उल्लंघन

19 जून को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का जन्म दिन भी रांची में कोविड नियमो का घोर उल्लंघन करते हुए मनाया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक बंधु तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, राजेश कच्छप सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.

राजभवन के सामने कांग्रेस ने उड़ाई थीं कोविड नियमों की धज्जियां

इसके पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा रांची राजभवन के समक्ष कृषि कानून के खिलाफ किये गए आंदोलन कार्यक्रम में भी कोविड नियमो की धज्जियां उड़ाई गईं. इसका नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने किया था।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री रामेश्वर उरांव सहित पार्टी के अन्य मंत्री, विधायक,पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल थे, लेकिन विडंबना यह है कि राज्य के सत्ताधारी दलों द्वारा आयोजित इन सारे कार्यक्रमों में पुलिस द्वारा एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp