के चालू बजट सत्र में कई ऐसी बातें देखने को मिली हैं, जो वह चर्चा का विषय बन चुकी हैं. ठीक ऐसा ही वाकया शुक्रवार को देखने को मिला, जब सरकार के एक मंत्री चलते सत्र में चर्चा का विषय बन गए. दरअसल शुक्रवार को सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही थी और शून्यकाल के दौरान राज्य के कृषि">https://lagatar.in/mandal-is-not-serious-about-running-holi-special-train-preparations-to-run-regular-trains-till-march-30/39504/">कृषि
मंत्री बादल पत्रलेख सो रहे थे. कृषि मंत्री को सोता देख सहयोगी मंत्री भी असहज दिखे. काफी देर तक सहयोगी मंत्रियों के बीच इसकी चर्चा चलती रही. इसे भी पढ़ें : एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-anil-deshmukh-meets-sharad-pawar-talks-about-supporting-nia-bjp-demands-presidents-rule/39537/">एंटीलिया
केस : अनिल देशमुख शरद पवार से मिले, एनआईए को सहयोग करने की बात कही, बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन की मांग की
चालू सत्र में ही सहयोगी मंत्री ने बादल पत्रलेख का जगाया
स्थिति बिगड़ते देख सरकार के ही सहयोगी मंत्री ने कृषि मंत्री को नींद से जगाया. हालांकि इस बीच सदन के अंदर करीब 28 मिनट तक मंत्री जी गहरी नींद में नजर आए. बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब झारखंड विधानसभा में ऐसा नजारा देखने को मिला. एक मार्च को भी सदन में एक विधायक के खर्राटे से सदन की खामोशी टूटी थी. उस वक्त भी सत्ताधरी दल के एक विधायक सोते हुए नजर आए थे.जागने के बाद एक्टिव हो गए कृषि मंत्री
गहरी नींद से जगाए जाने के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हजारीबाग में खुदाई के दौरान पाई जाने वाली मूर्ति को बिहार नहीं भेजे जाने की जानकारी सदन को दी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश भी दे दिया गया है. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/in-assam-rahul-gandhi-said-nagpur-army-is-controlling-the-entire-country-i-do-not-lie-i-am-not-narendra-modi/39549/">असममें राहुल गांधी ने कहा, नागपुर की सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है, मैं नरेंद्र मोदी नहीं, झूठ नहीं बोलता
Leave a Comment