पर लिखी गयी पुस्तक में है उनके आध्यात्मिक सफर की चर्चा कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने किसानों को परिसंपत्ति का वितरण किया. इस दौरान बादल पत्रलेख ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माल महाराज का और मिर्जा खेले होली. यह नहीं हो सकता है. केंद्र सरकार की बीमा कंपनी झारखंड से जितने पैसे ले गई है उसका आधा भी राज्य के किसानों के नाम नहीं हुआ है. देखें वीडियो-
करोड़ों रुपये ले गयी केंद्र सरकार
विस्तार से बताते हुए कहा कि वर्ष 2016 में भारत सरकार की बीमा कंपनी राज्य से 153 करोड रुपए ले गई. जबकि किसानों को मात्र 29 करोड़ ही मिले. इसी तरह साल 2017 में 174 करोड़ 33 लाख ले गए और किसानों को सिर्फ 36 करोड़ ही मिले. साल 2018 में 225 करोड़ 55 लाख रुपए का प्रीमियम दिया गया लेकिन इस बार भी धोखा हुआ. इसे भी पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/jpsc-vacancies-for-the-posts-of-veterinarians-candidates-will-be-able-to-apply-from-march-24/40302/">JPSCने पशु चिकित्सक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कहा कि तीन सालों में 493 करोड़ में से मात्र 79 करोड़ 69 लाख रुपये ही किसानों के नाम हुए. इसलिए हेमंत सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बंद कर दिया. अब झारखंड राज्य में फसल राहत बीमा होगा. इससे अबुआ दिसुम अबुआ राज होगा. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-fierce-fire-in-indian-oils-tanker/40381/">दुमका:
इंडियन ऑयल के टैंकर में लगी भीषण आग
Leave a Comment