Search

Advertisement

बदायूं हत्याकांड : एक आरोपी साजिद का एनकाउंटर, उसके पिता और चाचा हिरासत में

Lucknow : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कल मंगलवार शाम दो सगे भाईयों (बच्चे) की निर्मम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया. दूसरा आरोपी उसका भाई जावेद फरार है.. आज खबर आयी है कि पुलिस ने डबल मर्डर के बाद आरोपी साजिद के पिता और चाचा को हिरासत में लिया है. हत्या की घटना सिविल लाइंस थाने की मंडी पुलिस चौकी से कुछ दूर पर घटी है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

                                                                                              नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधीक्षक ने इलाके में सुरक्षा तैनात करने का आदेश जारी किया

घटना के बाद स्थानीय निवासियों सहित परिजनों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इलाके में सुरक्षा तैनात करने का आदेश जारी किया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि साजिद इलाके में नाई की दुकान चलाता था. उसकी दुकान मृतक बच्चों के घर के काफी पास थी.

साजिद और जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मारे गये बच्चों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की है. एफआईआर में पिता ने लिखा है कि आरोपी साजिद ने उनकी पत्नी से कहा कि उसे पैसे चाहिए, क्योंकि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है. जब पत्नी पैसे लेने अंदर गयी, तो साजिद कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. वह छत पर टहलने जा रहा है. वह मेरे बच्चों को अपने साथ छत पर ले गया. उसने अपने भाई जावेद को भी बुला लिया. एफआईआर के अनुसार जब उनकी पत्नी लौटी तो उसने साजिद और जावेद को हाथों में चाकू देखा. साजिद ने तीसरे बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की. इसके बाद दोनों भागने लगे. भागते समय साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया .

घटना में बच गये तीसरे भाई ने बताया, सैलून से दो लोग यहां आये थे

प्रत्यक्षदर्शी तीसरा भाई जो इस घटना में बच गया, उसने बताया कि सैलून से दो लोग यहां आये थे. वह मेरे दोनों भाइयों को ऊपर ले गया, मुझे नहीं मालूम कि उसने क्यों मारा. उसने मुझे भी मारने की कोशिश की लेकिन मैंने धक्का देकर नीचे भाग गया. मेरे हाथ और सिर में चोट लगी है. डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार घटना मंगलवार रात लगभग आठ बजे घठी है. साजिद नामक शख्स ने अपनी दुकान के सामने रहने वाले व्यक्ति के घर जाकर उसके बच्चों पर हमला किया. हमले में दो बच्चों की मौत हो गयी.

साजिद ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में  उसकी मौत हो गयी

डीजीपी ने जानकारी दी कि घटना के बाद साजिद वहां से भागा. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुरंत उसकी घेराबंदी की. यह देख साजिद ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गयी उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग काफी गुस्से में थे, लेकिन मौक़े पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले को शांत किया, उनके अनुसार यह आपसी दुश्मनी का परिणाम है. क्षेत्र के आईजी ने जानकारी दी कि आरोपी घर में गया और पहले बच्चों की दादी से मिला. उसके बाद दूसरे तल्ले पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला किया. दो बच्चों की वहीं मौत हो गयी. एक बच्चा घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. [wpse_comments_template]