बागबेड़ा: गांजा विक्रेता बबलू पर फायरिंग में संजीत के दो और गुर्गे धराये, भेजे गए जेल

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना इलाके में रनिंग रूम के सामने ट्रैफिक कॉलोनी में बीच सड़क पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने संजीत साव के दो गुर्गों को जेल भेजा है. ये दोनों मामले के अप्राथमिक अभियुक्त थे. इनमें गुदड़ी मार्केट का छोटा रंजीत व गांधी नगर का चमन शामिल है. इन्हें मिलाकर अब तक मामले में नौ लोग जेल भेजे जा चुके हैं. गांजा विक्रेता बबलू सिंह को घेरकर शराब माफिया संजीत अजीत ने पांच गोलियां मारी थी. टीएमएच में बबलू बच गया था. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए घटना के दिन 9 सितम्बर को ही एमजीएम अस्पताल में गोली लगने की झूठी बात कहकर पुलिस को गुमराह करने वाले लेदा को गिरफ्तार कर लिया था. दो दिन बाद मामले में लेदा समेत पांच लोगों को जेल भेजा गया था. पिछले दिनों बारी बारी कर पहले संजीत व फिर ऑटो चालक की ड्रेस में अजीत ने कोर्ट में सरेंडर किया था. दोनों की रिमांड अवधि में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो हथियार भी बरामद कर लिए थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment