Baghmara : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के कारण वहां काफी भयावह हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार यूक्रेन में बाघमारा के तीन छात्र फंसे हुए हैं, जो अपने घर लौटने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. बाघमारा के ये तीन छात्रों में हरिणा के रहने वाले मनोज कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार, मुरलीडीह निवासी मो. बदरुद्दीन अंसारी के पुत्र मो. सादाब हसन और कतरास छाताबाद 05 नम्बर निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र अनिमेष कुमार शामिल हैं.बाघमारा बीडीओ को उनके परिजनों ने आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही साथ उन्हें वापस लाने का उपाय करने का अनुरोध भी किया है.
इसे भी पढ़ें-रूस का जंग तेज करने का ऐलान- यूक्रेन वार्ता को राजी नहीं, अब चौतरफा हमले का आदेश
मालूम हो कि यूक्रेन के मौजूदा हालात के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मुखिया तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर यूक्रेन में फंसे धनबाद ज़िले के किसी व्यक्ति के बारे में सूचना प्राप्त होती है तो उसे अविलंब प्रेषित करने का निर्देश दिया है. ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर उनका यूक्रेन तथा धनबाद जिला का कांटैक्ट नम्बर, दोनों जगह के पते, पासपोर्ट नम्बर, अगर उपलब्ध है तो, कोई एक पहचान पत्र का नम्बर (आधार, पैन आदि) की कॉपी जिला को उपलब्ध कराने को कहा है. ऐसे लोग dhanbad.dpro@gmail.com या जिला प्रशासन के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट @dc_dhanbad पर भी सूचना दे सकते हैं.जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0326 -3550460 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
[wpse_comments_template]