Bagodar (Giridih) : बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
सोमवार 17 अप्रैल की सुबह घर के एक कमरे से नारायण राणा की पत्नी रुमझुम का शव बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता छत्रधारी राणा मंझलाडीह पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया. पिता छत्रधारी राणा ने बेटी की सास और ससुर को आरोपी बनाया गया है. मृतका का पति पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मजदूरी करता है. बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी नारायण राणा की शादी एक साल पहले ही कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी छत्रधारी राणा की बेटी रुमझुम से हुई थी.
पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की सास का कहना है कि बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : स्टील प्लांट के लेडल बॉल में तेज़ आवाज़ के विस्फ़ोट, चार मजदूर झुलसे
Leave a Reply