Baharagoda ( Himangshu karan) : बहरागोड़ा के चित्रेश्वर स्थित पौराणिक शिव मंदिर में गाजन के पहले दिन बुधवार की रात मंदिर परिसर में छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. पश्चिम बंगाल के शिमला छऊ नृत्य दल ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. सार्वजनिन गाजन पर्व कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने रात भर छऊ नृत्य का आनंद लिया. उत्सव में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु भी आए थे. गाजन पर्व के अंतिम दिन भोक्ता अपनी जीभ में कील घोंप कर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखाएंगे. शाम से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा और रात भर चलेगा. मंदिर परिसर में मेला भी आयोजित हुआ है.
इसे भी पढ़ें :राहुल गांधी पर फिर केस, सावरकर के पोते ने किया मुकदमा, सूरत कोर्ट में दो साल की सजा को लेकर सुनवाई शुरू
Leave a Reply