Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 18 तथा 49 पर पाठवेड़ा से मटिहाना तक लगे स्ट्रीट लाइट कई महीनो से बंद पड़ा है. नवरात्र के समय दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शाम होते ही एनएच तथा उसके आसपास के क्षेत्र में अंधेरा पसर जाता है. इसे भी पढ़ें : भाकपा">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-two-naxalites-including-cpi-maoists-politburo-member-pramod-mishra/">भाकपा
माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा समेत दो नक्सलियों से NIA कर रही पूछताछ इन स्ट्रीट लाइटों की देखभाल का जिम्मा फोरलेन निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन की थी. इसे ठीक करने की अवधि समाप्त होने के कारण यह बंद पड़ा हुआ है. अंधेरे के कारण फोरलेन के जर्जर सर्विस रोड पर आवागमन करने वाले दुर्गा मां के भक्तों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. [wpse_comments_template]

बहरागोड़ा : बंद स्ट्रीट लाइट के कारण अंधेरे में दुर्गा पूजा घूम रहे श्रद्धालु
