: प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान जानकारी के अनुसार बाइक (JH05AH7923) व 10 चक्का कंटेनर (HR47E3852) दोनों वाहन जमशेदपुर की ओर से बहरागोड़ा की ओर आ रहे थे. तभी पीछे चल रहे कंटेनर ने बाइक को अपना चपेट में ले लिया. उधर मौके में पुलिस पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बहनों को अपने कब्जे में लेकर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-inspection-of-highly-sensitive-booths-in-urban-areas-conducted/">रांची
: शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों का किया गया निरीक्षण
बहरागोड़ा : प्लस टू उवि परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शत प्रतिशत मतदान के लिए जेएसएलपीएस महिला समूह के साथ सहायक निर्वाचक निबंधन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती एवं अंचल अधिकारी भोले शंकर महतो ने मतदाता जागरूक को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा महिला समूह के सदस्यों को सीटी बजा कर तथा दरवाजा खटखटाकर मतदाताओं को जागरूक कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कई सारे दिशा निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-enrollment-for-class-11th-science-and-commerce-has-started-in-kv-meghahatuburu-principal/">किरीबुरु
: केवी मेघाहातुबुरु में 11वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन शुरू प्रारम्भ : प्राचार्य साथ ही इस दौरान महिलाओ ने सुंदर रंगोली बनाई, जिसकी काफी प्रशंसा की गई. 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिन लोगों को घर से निकलवाकर हर हाल में बुथ में ले जाकर मतदान कराना सभी की जिम्मेवारी होगी. क्योंकि मतदाता का एक वोट से फर्क पड़ता है जो लोगों को समझना होगा, तभी जा कर मतदान का प्रतिशत बड़ा सकते है. [wpse_comments_template]