Search

बहरागोड़ा : दधि महोत्सव के साथ संपन्न हुआ हरि नाम संकीर्तन

Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के काँठालिया गांव में चल रहे पांच दिवसीय हरि नाम संकीर्तन आज शनिवार को दधि महोत्सव के साथ समापन हो गया.वहीं दधि हाँडी को लेकर पुजारी ने पूरे गांव का परिभ्रमण किया.साथ ही हरे कृष्ण के नारों से पूरे इलाका गूंज उठा. युवा मंडली द्वारा गाजे-बाजे के साथ गांव का परिभ्रमण किया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-sub-zonal-commander-nageshwar-bhokta-arrested-with-a-reward-of-five-lakhs/">लातेहार

: पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर नागेश्वर भोक्ता गिरफ्तार
सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया गया. दधि हांडी पुनः मंडप प्रांगण पहुंचकर दधि महोत्सव का समापन हुआ. दोपहर को हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस पांच दिवसीय हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए कांठालिया ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mother-dies-in-road-accident-daughter-serious/">चांडिल

: सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटी गंभीर

बहरागोड़ा : मतदान को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Bahragora-PrabhatFeri.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा संकुल में उपयुक्त के आदेश पर शनिवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी. जिसमें जे एस एल पीएस बहरागोड़ा की ओर से मौदा संकुल में एस भी ई ई पी अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें : 64">https://lagatar.in/64-cis-were-promoted-to-co-notification-issued/">64

सीआई को प्रमोट कर बनाया गया CO, अधिसूचना जारी
उक्त प्रभात फेरी विभिन्न गांव का परिभ्रमण करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई सारे नारे लगाए तथा चुनाव के बारे में कई सारे संदेश दिए. इस प्रभात फेरी में ग्राम संगठनों से संबंधित सदस्य, संकुल संगठन के सभी कैडर, संकुल संगठन की अध्यक्ष, JSLPS के सामुदायिक समन्वयक और कई अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-bjp-launched-public-relations-campaign-in-tatijharia/">हजारीबाग

: टाटीझरिया में भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया ओआरएस घोल कॉर्नर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Bahragora-ORS-Ghol.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : शनिवार को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू ने ओआरएस घोल का व्यवस्था कराया. वहीं उन्होंने बताया कि इसे पीने से शरीर के फ्लूएड्स का स्तर ठीक हो जाता है. इसे आमतौर पर दस्त, उल्टी और दूसरी बीमारियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-farewell-given-to-7-retired-employees-of-ccl-kathara-area/">बोकारो

: सीसीएल कथारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त 7 कर्मियों को दी गई विदायी
बढ़ते तापमान के कारण शरीर में पानी की मात्रा में भारी कमी आ जाती, इसलिए शरीर में इस पानी की मात्रा को ओआरएस द्वारा पूरा किया जा सकता है. यह बेहद आसान और असरदार इलाज है. इस मौके पर डॉ सुराई माण्डी, फार्मासिस्ट मृण्मय भोल, देवाशीष साहू, राधा रानी साहू, खुकुमोनी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-farewell-given-to-7-retired-employees-of-ccl-kathara-area/">बोकारो

: सीसीएल कथारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त 7 कर्मियों को दी गई विदायी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp