Advertisement

बहरागोड़ा: विधानसभा में समीर ने उठाई बंबू स्प्लिटिंग प्लांट के मजदूरों की बहाली की मांग

Ghatshila: विधानसभा सत्र के शून्य काल में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर महंती ने झारक्राफ्ट द्वारा नियोजित कर्मियों को हटाए जाने का मामला उठाया तथा आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया में स्थापित बंबू स्प्लिटिंग प्लांट में झारक्राफ्ट द्वारा मजदूरों की बहाली की गई थी. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/baha-meeting-ceremony-at-ghatshila-college-students-dance-to-the-beats-of-the-temple/">घाटशिला

कॉलेज में बाहा मिलन समारोह, मांदर की थाप पर थिरके स्‍टूडेन्‍ट 

निजी एजेंसी ने पूर्व से नियोजित मजदूरों को हटा दिया

उन्‍होंने सदन को बताया कि उस वक्त प्लांट झारक्राफ्ट द्वारा संचालित होता था. वर्ष 2020 से प्लांट का कार्य इएसएएफ नामक एक निजी एजेंसी द्वारा संचालित हो रहा है. परंतु दुर्भाग्य का विषय यह रहा कि कंपनी द्वारा पूर्व से नियोजित मजदूरों को हटा दिया गया है. विधायक ने सरकार से उक्त कर्मियों की पुनः बहाली कराने की मांग की.

बांस से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिये प्लांट की स्थापना

ज्ञात हो कि इस प्लांट की स्थापना तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सह वन मंत्री सुधीर महतो के कार्यकाल में हुई थी. यह इलाका बांस के उत्पादन में अहम स्थान रखता है. यहां उत्पादित बांस देश के विभिन्न राज्यों में भेजे जाते हैं. बांस से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिये इस प्लांट की स्थापना की गई थी. इसमें स्थानीय मजदूर काम करते थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-march-sc-notice-jpsc-bhagwant-will-take-oath-on-16-dc-and-bdo-do-not-come-to-office/">शाम

की न्यूज डायरी।।14 मार्च।। JPSC को SC की नोटिस।16 को शपथ लेंगे भगवंत। ऑफिस नहीं आते DC व BDO। द कश्मीर हो टैक्स फ्री – रघुवर। 16 मार्च से 12-14 के बच्चों को टीका। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]