Search

बहरागोड़ा : हल्की बारिश से सड़क पर हो जाता है जल जमाव

Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत बांकदह गांव में हल्की बारिश होने पर सड़क बन जाता है तालाब.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाले का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा जल का निकासी नहीं हो पाती है. जिससे हल्की बारिश हो जाने से सड़क कीचड़मय और जल जमाव हो जाता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tb-patients-will-be-searched-door-to-door/">जमशेदपुर

: घर-घर जाकर टीबी मरीजों की होगी खोज
यदि तेज बारिश होती है तो सड़क का पानी घरों में घुस जाती है.सड़क से पानी निकासी के लिए कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं फिर भी अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है. यह सड़क बांकदह गांव के लोगों के साथ साथ कई गांवों के लोग भी आना जाना करते हैं उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp