Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के नेताजी शिशु उद्यान के समीप आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन प्रांगण में शंकर मुर्मू की अध्यक्षता में भारत जाकत माझी परगना महल का पुनर्गठन के लिए बैठक हुई. बैठक में ग्राम प्रधान, माझी बाबा, पौराणिक और परगना के सभी सदस्य उपस्थित थे. इसमें बहरागोड़ा मुलुक (प्रखंड) का पुनर्गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची : दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और थानेदार के साथ की समीक्षा बैठक
इसमें मुलुक परगना (प्रखंड अध्यक्ष) कुंवर लाल मंडी, मुलुक जग परगना (प्रखंड सह उपाध्यक्ष) सुशील मुर्मू, मुलुक पाराणिक (प्रखंड सचिव) शास्त्री हेम्ब्रम, मुलुक जग पाराणिक (प्रखंड सह सचिव) बासेत मुर्मू, मुलुक गोडेत (कोषाध्यक्ष) काली चरण बेसरा, मुलुक जग गोडेत (सह कोषाध्यक्ष) बाघराय किस्कु का चयन किया गया. मौके पर कोकपाड़ा के कुनाराम टुडू, नलदोहा के लक्ष्मण मुर्मू चाकूलिया जाधव टुडू तथा बहरागोड़ा के सभी माझी बाबा, ग्राम प्रधान मौजूद थे.
Leave a Reply