Bahragoda (Himangshu karan) : बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ओम कृष्ण होटल परिसर से ऋषि षाड़ंगी के नेतृत्व में भाजपा नेत्रियों ने न्याय यात्रा निकाली. इसमें महिलाओं ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजे मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर की हत्या के विरोध में उचित न्याय की मांग को लेकर रैली निकाली. इसमें महिलाओं के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली में शामिल लोग बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने, डॉक्टर के हत्यारे को फांसी देने, बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से अविलंब बाहर निकालने तथा महिलाओं को सम्मान देने का नारे लगाया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरा आदिवासी समाज
रैली पूरे बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए पुनः ओम कृष्णा होटल परिसर में आकर समाप्त हुई. इस मौके पर भाजपा नेता मकसूद अंसारी, संजय पहराज, कमल आचार्य, धनेश्वर मुर्मू, कृष्णा पाल, ज्योत्स्ना मयी बेरा, मौसमी मल्लिक, डोली मुर्मू, शुक्ला घोष, मामोनी दास, कविता मुंडा, मुन्नी देवी, खुकु प्रधान, तारा कर्मकार, तापसी दिगार, परेश मुंडा, मकसूद अंसारी, संजय प्रहराज, कमल आचार्य, धनेश्वर मुर्मू समेत अनेक महिला तथा पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में बंद का रहा मिला-जुला असर, सरकारी प्रतिष्ठान रहे खुले
Leave a Reply