Baharagora (Himangshu Karan) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा. उक्त बातें भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने कही. उनके नेतृत्व में शनिवार को बनकटा, माटिहाना, डोमजुड़ी, गमारिया पंचायतों के बूथों पर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्चा वितरित किया एवं 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन करने की अपील की गयी. इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंडी चरण साव, जिला परिषद सदस्य सह मंडल उपाध्यक्ष भूपति नायेक, गिरिधारी कुंडु, गोविं कुंडु, प्रबीर बेरा, स्वरूप पानी ग्राही चंदन सीट, हेमकांत भुइयां, उत्पल पैरा, रंजीत कारेक, मिथुन जाना, निर्मल जाना, जगन्नाथ दास, महिला नेत्री कृष्णा पाल, मोनालिसा माइती, माधुरी श्यामल, सुष्मिता दास, गुरवारी मुंडा, मौसूमी दास, चंदना सिंह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चिप्स खाने के दौरान स्कूल में बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत
Leave a Reply