Search

बहरागोड़ा : गोहालडीह में हरि नाम संकीर्तन सुनने के लिए उमड़ी भीड़

Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत के गोहालडीह गांव में अष्टम पहर हरिनाम संकीर्तन की धूम मची है. शुक्रवार की शाम को संकीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा से आई कीर्तन मंडलियों द्वारा हरि नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया जा रहा है. कीर्तन मंडप को भव्य तरीके से सजाया गया है. बिजली चालित आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं. आसपास का इलाका भक्तिमय हो उठा है. कमेटी के अध्यक्ष चतुर्भुज घोष, सत्यवान मंडल, आशीष साव, मानिक मंडल, सुजीत मंडल, तापस मंडल, देवाशीष घोष, नंद गोपाल घोष तथा गोहालडीह के ग्रामीण इस हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Baharagora-Sankirtan-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

इसे भी पढ़ेंगुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-in-the-meeting-of-the-bjp-mandal-working-committee-emphasis-was-given-on-the-strength-of-the-organization/">गुड़ाबांदा

: भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया जोर

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp