Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा अपने आवासीय कार्यालय में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम, ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जैसे आदिवासी बहुल जिलों के लोगों की लंबी मांग थी कि बूढ़ामारा-चाकुलिया रेलवे लाइन, बंगारीपोषी, गुरुमहिसानी रेलवे लाइन तथा बादाम पहाड़, क्योंझर रेलवे लाइन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की कैबिनेट मंत्री ने मंजूर किया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गीता कोड़ा ने किया “घंटा बजाओ, सरकार जगाओ” आंदोलन का ऐलान
इसके लिए इस क्षेत्र की जनता की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा दो भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू और प्रताप चंद्र सारंगी (बालेश्वर सांसद )के साथ-साथ मयूरभंज के वर्तमान सांसद नया चरण माझी के पति को हार्दिक धन्यवाद दिये. साथ ही उनका अभिनंदन भी किया. वहीं इस रेलवे लाइन 60 किलोमीटर के लिए सन 1977 से लोगों ने आंदोलन चला रखा था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा के आंगनबाड़ी केंद्रों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरू
आज अन्ततः भारत सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी. इस रेलवे लाइन के बन जाने से पूर्वी सिंहभूम, बहरागोड़ा, गुड़ाबेंदा तथा ओडिशा का सारसकोना, बांग्रीपोसी तथा पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लपुर, नयाग्राम प्रखंड को रेलवे हेड मिलेगी. इससे नई दिल्ली से भुवनेश्वर और पुरी तथा चांदवाली धमरा परदीप विशाखापट्टनम बंदरगाह की दूरी करीब 100 किलोमीटर घट जाएगी. इसके साथ-साथ इस क्षेत्र का आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध शिमालीपाल जैव मंडल में पर्यटकों में काफी इजाफा होगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : एवरग्रीन गणेश पूजा कमिटी लालडीह ने किया पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन
Leave a Reply