Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के रजलाबांध में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का मंगलवार को तीसरे दिन दधि महोत्सव के साथ समापन हो गया. दधि महोत्सव में श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भजन कीर्तन के साथ दधि हंडी का नगर परिक्रमा कराया. इसके बाद दधि हंडी को मंडप में लाया गया. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ. सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में सचिव गिरीश चंद्र पाल, सह सचिव भवानी शंकर घोष, अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार बांसुरी, कोषाध्यक्ष जन्मेजय करण, सदस्य विभूति भूषण घोष, विजय पात्र, आशुतोष माईती, नर हरि करण, गौरी शंकर महतो, दिलीप कुमार कुईला, विजन कुमार महापात्र, हेमकांत भुईयां और ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : पहली बारिश में तालाब बन गई सड़क, लोग हो रहे परेशान


