Search

बहरागोड़ा : हाई मास्ट लाइट खराब, अंधेरे में है पीडब्ल्यूडी चौक

Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के पीडब्ल्यूडी चौक पर स्थित हाई मास्क लाइट विगत 15 दिनों से खराब है. इसके कारण यह चौक रात में अंधेरे में डूबा रहता है. इस चौक पर रात के समय दूरगामी बसों पर सवार होने के लिएआसपास के ग्रामीण यहां खड़े होते हैं. चौक पर अंधेरा होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-hc-judge-aparesh-singh-appointed-chief-justice-of-tripura-high-court/">झारखंड

HC के जज अपरेश सिंह त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी जानकारी
विशेष कर रात में बस से उतरने यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रात में महिला यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. विदित हो कि पास में है जिला परिषद का बस टर्मिनल है. चौक पर आम लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रहती है. हाई मास्ट लाइट की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp