Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल में शनिवार को छह पंचायत के पार्टी कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन नेशनल हाईवे के नजदीक होटल नटराज में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती उपस्थित हुए. इस सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बूथ स्तर तक कमेटी गठन के साथ-साथ संगठन में मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. विधायक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गांव में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं. विधायक ने तीन साल में हुए विकास कार्यों को गिनवाया और कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चहुमुखी विकास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : लैम्पस की लापरवाही के कारण किसानों को हो रही परेशानी
सम्मेलन में विधायक समीर महंती एवं हेमंत सोरेन सरकार की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा के कई युवा नेता लगभग 100 समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. विधायक ने सभी का स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, रासबिहारी साव, मुन्ना होता, जितेंद्र ओझा, हिमांशु सोम, लाल मोहन मुर्मू, पिंटू दत्त, सौमित्रा ओझा, गणेश हांसदा, कमल दत्त, पतित कपाट, बंकिम नायक, सुनील सिंह, जगदीश साव, मुखिया राम मुर्मू, शांति गोपाल दास, रिंकू कृष्णा प्रधान, जूना सोम, अशोक नायक, दुर्गा मन्ना, राज कुमार पैरा, बिल्लू मन्ना समेत छह पंचायत के कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]