alt="" width="600" height="241" /> इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-due-to-the-negligence-of-the-lamps-the-farmers-are-facing-trouble/">घाटशिला
: लैम्पस की लापरवाही के कारण किसानों को हो रही परेशानी सम्मेलन में विधायक समीर महंती एवं हेमंत सोरेन सरकार की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा के कई युवा नेता लगभग 100 समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. विधायक ने सभी का स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, रासबिहारी साव, मुन्ना होता, जितेंद्र ओझा, हिमांशु सोम, लाल मोहन मुर्मू, पिंटू दत्त, सौमित्रा ओझा, गणेश हांसदा, कमल दत्त, पतित कपाट, बंकिम नायक, सुनील सिंह, जगदीश साव, मुखिया राम मुर्मू, शांति गोपाल दास, रिंकू कृष्णा प्रधान, जूना सोम, अशोक नायक, दुर्गा मन्ना, राज कुमार पैरा, बिल्लू मन्ना समेत छह पंचायत के कार्यकर्तागण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]