Baharagora : प्रखंड की मूटूरखाम पंचायत के मुटूरखाम गांव के पास रविवार को विधायक समीर कुमार महंती ने सुवर्णरेखा नदी किनारे स्थित पिकनिक स्थल और जलगोड़ा थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जमशेदपुर वन प्रमंडल की वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी मौजूद थी. निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि मुटूरखाम और गुड़ाबांदा के बालीजुड़ी के पास नदी किनारे स्थित पिकनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण का होगा.
मुटूरखाम के जलगोड़ा थान में 52 मौजा के ग्रामीण पूजा करते हैं, इसकी घेराबंदी और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. इस अवसर पर चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, झामुमो नेता समीर दास, अनंता मोहंती, सौमित्र ओझा, राजीव लेंका, मिथुन कर, जुगल हेंब्रम, गोपाल हांसदा, सुराई मांडी, सिदाम मुर्मू, चित्त रंजन देहरी, रंजित देहरी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : तीन साल बाद बेल्डही क्लब में आयोजित होगा नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
Leave a Reply