Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा स्थित वीणापाणी पाठ्यागार में बुधवार की शाम भाजपा बहरागोड़ा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसमें 30 मई से 30 जून तक मंडल में मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की कार्य योजना बनाई गई. बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने विगत 9 वर्षों में गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : घाघरा में श्रमदान से कुआं खोद रहे हैं ग्रामीण
जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हुए कई कार्य
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विगत तीन वर्षों से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया जा रहा है. अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत मोदी सरकार ने 9 वर्षों में किसान, मजदूर, युवा एवं महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया है. मुफ्त कोरोना वैक्सीन प्रदान कर सरकार ने देशवासियों को कोविड महामारी से निजात दिलायी. नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्व में भारत की स्वीकार्यता बढ़ी. अब विकसित देश भारत को अपना नेता मानने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त तथा खुशहाल हुआ. बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंडी चरण साव, वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, मिंटू पाल, मंडल महामंत्री भक्तिश्री पंडा एवं उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया . इस अवसर पर महिला नेत्री बीना पात्र, भाजपा नेता मिहिर दोलाई, स्वरूप पानीग्राही, पार्थ सारथी बेरा, मुन्ना पाल, मिंटू नायक, कविंद्र नाथ कुंडू, दीपांकर साव, कमलेश साव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.