Bahragora : बहरागोड़ा की गुहियापाल पंचायत के धाधिका मंदिर प्रांगण में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने जरूरतमंदों के बीच 300 कंबल बांटे. यह कंबल सांसद ने उपलब्ध कराया था. गुहियापाल पंचायत के ग्रामीणों ने कंबल पाकर सांसद विद्युत वरण महतो के प्रति आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं एक्ट्रेस

इस मौके पर निरंजन राउत, हेमवती बेरा, दिलीप उपाध्याय, अभिषेक नाएक, चंदन सीट, हरप्रसाद राउत, विनोद महाकुड़, सरोज महाकुड़, मनोरंजन महाकुड़, दुश्मन्त महाकुड़, देवदास राऊत, अमलेन्दु महाकुड़ आदि उपस्थित थे. विदित हो कि विगत कई दिनों से सांसद द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों का वितरण सांसद प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न गांव में किया जा रहा है.

