: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल दिवस व सैनिक सम्मान समारोह का किया आयोजन
पुलिस बल तैनात
घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों तथा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के अनेक कांवरिया बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर के मुख्य पुजारी दीपक कुमार सतपति, सहायक पुजारी दीपंकर सतपति, स्वपन सतपति, जानकी नाथ दुबे ने श्रद्धालुओं से पूजा-अर्चना कराई. मंदिर कमेटी के सचिव खगेंद्र नाथ सतपति, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर लेंका, सदस्य शक्ति पद बारिक, कृष्णा रंजन साव, अमरेश रथ, अर्धन्दू पहराज, सत्येन साव, दिलीप भुईयां आदि तत्पर रहे. सुरक्षा के मद्देनजर बरसोल थाना की ओर से चौकीदारों तथा पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-birth-anniversary-of-pen-soldier-munshi-premchand-was-celebrated-in-dav-school/">चाईबासा: डीएवी स्कूल में कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई [wpse_comments_template]