Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की गामारिया पंचायत अंतर्गत महिषाड़ गांव में हल्की बारिश में सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. सड़क पर पर जल जमा हो गया है. इससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क गामारिया पंचायत के कई गांवों को जोड़ती है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु : बड़ाजामदा मार्ग पर पेड़ गिरने से कुछ घंटे आवागमन रहा ठप
गांव में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में दूर-दूर से पूजा अर्चना के लिए आने वाले भक्तों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिक वर्षा होगी तब इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा. वर्षा के पानी से सड़क पूरी तरह डूब जाएगी. ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कई साल से कर रहे हैं. परंतु इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : 150 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों को
Leave a Reply