Baharagoda (Himanshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बांकदह-गुहियापाल तक जोड़ने वाली सड़क की बदहाली का आलम यह है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. वर्षों से यह सड़क उपेक्षा की दंश झेल रही है. इसकी मरम्मत नहीं हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभरे हुए हैं. नुकीले पत्थर भी उभरे हैं. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. यह सड़क गुहियापाल पंचायत के कई गांवों को जोड़ती है. सड़क इस इलाके की प्रमुख सड़क मानी जाती है. सड़क की मरम्मत की मांग ग्रामीण कई साल से कर रहे हैं. परंतु मरम्मत की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-new-building-of-chandil-police-station-will-be-built-at-a-cost-of-two-crore-seventy-three-lakhs/">चांडिल
: दो करोड़ 73 लाख की लागत से बनेगा चांडिल थाना का नया भवन [wpse_comments_template]

बहरागोड़ा : बांकदह-गुहियापाल सड़क पर उभरे नुकीले पत्थर, ग्रामीण परेशान
