Baharagoda (Himangshu karan) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय बहरागोड़ा (ईचड़ाशोल) में सत्र 2022- 23 के जैक द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में कक्षा नवम में कुल 113 भैया- बहन शामिल हुए थे .विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. 19 भैया- बहनों को सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ. उसी तरह कक्षा अष्टम में कुल 104 भैया- बहन परीक्षा में शामिल हुए थे.विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा. पांच भैया- बहनों को सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ .बेहतर परीक्षा फल के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को सभी भैया -बहनों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वासुदेव प्रधान एवं सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-villagers-are-forced-to-walk-on-the-bad-road/">बहरागोड़ा
: बदहाल सड़क पर चलने को मजबूर हैं ग्रामीण [wpse_comments_template]

बहरागोड़ा : विद्यालय परिवार ने किया भैया-बहनों का स्वागत
