Search

पटना में बाहुबली नेता आनंद मोहन करेंगे बड़ी रैली, लोगों को अभी से दिया जा रहा न्योता

Rohtas: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन अब जेल से बाहर हैं. लगातार कई कार्यक्रम में भाग ले रहे. साथ ही सभाएं भी कर रहे. रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव वो सोमवार को पहुंचे थे. जहां उन्होंने शिवपुर गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो नवंबर के महीने में पटना में बड़ी रैली करेंगे. जिसमे 10 लाख लोगों को बुलाया जायेगा. रैली को लेकर अभी से लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा हैं. नवंबर में होने वाली रैली कई मायने में खास है, चूंकि एक तरफ सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गयी है. वहीं आनंद मोहन की रैली को लेकर भी चर्चा शुरु हो गयी है.

तीन मई को हुई थी बेटे की शादी

बता दें कि तीन मई को आनंद मोहन के बेटे व आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने देहरादुन में आयुषी सिंह से शादी की थी. इस दौरान परिवार के कई लोग मौजूद रहे. 24 अप्रैल को पटना में चेतन आनंद की सगाई हुई थी. जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन आनंद ने आयुषी सिंह को अंगूठी पहनाई थी. वहीं बेटे की शादी को लेकर आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. बाद में बिहार सरकार ने नियम में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया. इसे भी पढ़ें: बैंकों">https://lagatar.in/2000-notes-will-be-changed-in-banks-from-today-know-important-things-before-going-to-the-branch/">बैंकों

में आज से बदले जायेंगे 2000 के नोट, ब्रांच जाने से पहले जान लें जरूरी बातें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp