Bokaro : बोकारो व चास में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया. त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गईं. मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदाकर सलामती व खुशहाली की दुआएं मांगी. चास, सेक्टर 9 अंसारी मोहल्ला, उकरीद, सेक्टर चार बीआरएल के सामने, भर्रा, मखदुमपुर सहित अन्य ईदगाहों में अकीदतमंदों ने नमाज पढ़ी. इस मौके पर मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.
पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया. नए कपड़े पहनकर लोग विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में जमा होने लगे थे. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे. सभी ईदगाहों के आसपास मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. समाज के मश्कूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि ईद उल अजहा बलिदान और संयम का पर्व है. इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता है. गए थे.
Leave a Reply