Balumath (Latehar). राजकीय बुनियादी विद्यालय, बालूमाथ परिसर में रविवार को हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. इस दौरान प्रचार वाहन रथ में लगे एलसीडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव व भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन योजना, कृषि सम्मान योजना का लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान गैस एजेंसी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत तीन लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया. मौके पर मुखिया नरेश लोहरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक आशीष केशरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय, भाजपा युवा नेता अमित कुमार, सूरज शाह व विजय यादव समेत जेएसपीएल के कई कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-अजब प्रेम की गजब कहानी : मुझे पत्नी बनाओ …और प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी युवती
[wpse_comments_template]