Kamrul Arfi

Balumath (Latehar) : चांद के दीदार के साथ ही मुसलमानों का पवित्र माह-ए-रमज़ान का आग़ाज़ हो गया है. मुस्लिम धर्मावलंबी शुक्रवार यानी 24 मार्च को पहला रोज़ा रखेंगे. 36 वर्षों के बाद मार्च महीने में शुरू हो रहे माह-ए-रमज़ान का पहला रोजा बालूमाथ में 13 घंटा 27 मिनट का होगा. जबकि इस वर्ष का आखिरी यानी 30वां रोजा 14 घंटा 07 मिनट का होगा. इस्लामिक कैलेंडर के नवें महीने का नाम रमजान है. इससे पहले के महीनें को शाबान कहते हैं. रमज़ान के बाद के महीने को शव्वाल कहते हैं. शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. चांद के दीदार के साथ ही रमज़ान में होने वाले सारे अरकान शुरू हो गए हैं. गुरुवार की रात से ही तरावीह की नमाज भी शुरू हो गई है. जिसमें नमाज़ी नमाज़ की हालत में पूरे कुरान को सुनते हैं. यह सिलसिला पूरे महीने चलता है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने वाले 161 लोग हिरासत में
बालूमाथ में सेहरी का समय
पहला रमजान को बालूमाथ में सेहरी का वक्त भोर 4 बजकर 36 मिनट में खत्म होगा. इफ्तार का सूर्यास्त होने पर 6 बजकर 3 मिनट पर होगा. इस वर्ष का आखिरी यानी 30 वां रोज़ा को सेहरी का वक़्त भोर 4 बजकर 5 मिनट में खत्म होगा, तो इफ्तार का वक्त शाम 6 बजकर 15 मिनट पर होगा. रविवार से हो रही बारिशों के वजह से पवित्र-माह-ए-रमज़ान की शुरुआती दिनों में तापमान न्यूनतम 17 डिग्री व अधिकतम 29 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. बाद के दिनों में इसमे इजाफा होने की भी उम्मीद है. गर्मी में शुरू हो रहे रोजे के वजह से रोजेदारों में पानी की कमी से डिहाईड्रेशन की संभावना अधिक है. इसलिए विशेषज्ञ ताजा फल व हरी सब्जियों को अपने भोजन में अधिक से अधिक शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. रोजेदारों में इस पवित्र पवित्र-माह-ए-रमज़ान को लेकर अलग उत्साह है. बाजार में भी फल व सब्जियों के साथ साथ खजूर व सेवई के बाजार सजने लगे हैं. इन सामग्रियों की मांग भी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : पुत्र अस्मित को न्याय दिलाने के लिए उम्र भर लड़ते रहेंगे : प्रफुल्ल कुमार


