चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने वाले 161 लोग हिरासत में
बालूमाथ में सेहरी का समय
पहला रमजान को बालूमाथ में सेहरी का वक्त भोर 4 बजकर 36 मिनट में खत्म होगा. इफ्तार का सूर्यास्त होने पर 6 बजकर 3 मिनट पर होगा. इस वर्ष का आखिरी यानी 30 वां रोज़ा को सेहरी का वक़्त भोर 4 बजकर 5 मिनट में खत्म होगा, तो इफ्तार का वक्त शाम 6 बजकर 15 मिनट पर होगा. रविवार से हो रही बारिशों के वजह से पवित्र-माह-ए-रमज़ान की शुरुआती दिनों में तापमान न्यूनतम 17 डिग्री व अधिकतम 29 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. बाद के दिनों में इसमे इजाफा होने की भी उम्मीद है. गर्मी में शुरू हो रहे रोजे के वजह से रोजेदारों में पानी की कमी से डिहाईड्रेशन की संभावना अधिक है. इसलिए विशेषज्ञ ताजा फल व हरी सब्जियों को अपने भोजन में अधिक से अधिक शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. रोजेदारों में इस पवित्र पवित्र-माह-ए-रमज़ान को लेकर अलग उत्साह है. बाजार में भी फल व सब्जियों के साथ साथ खजूर व सेवई के बाजार सजने लगे हैं. इन सामग्रियों की मांग भी बढ़ गई है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-will-continue-to-fight-throughout-life-to-get-justice-for-son-asmit-prafulla-kumar/">धनबाद: पुत्र अस्मित को न्याय दिलाने के लिए उम्र भर लड़ते रहेंगे : प्रफुल्ल कुमार [wpse_comments_template]