Balumath (Latehar) : बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में गुरुवार देर शाम घर में खेल रही बच्ची ने गलती से कीटनाशक पी ली, जिससे दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक पकरी गांव निवासी नरेश तुरी की दो वर्षीय पुत्री मधु कुमारी थी. उसे गंभीर हालत में परिजनों ने बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल ले गये, जहां पर चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बच्ची के माता-पिता किसी काम से बालूमाथ बाजार गये थे. देर शाम जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची बेहोश पड़ी हुई है और मुंह से झाग निकल रहा है. फिर बच्ची को आनन-फानन में परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. नरेश तुरी ने बताया कि खेती के लिए घर में कीटनाशक दवा रखी हुई थी. हालांकि इसे छिपाकर रखा गया था, लेकिन बच्ची ने इसे कैसे देख लिया और इसका सेवन कैसे कर लिया यह पता नहीं है. फिलहाल बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : Weather">https://lagatar.in/weather-alert-temperature-dropped-by-7-degrees-in-jharkhand-garhwa-is-the-coldest/">Weather
Alert: झारखंड में 7 डिग्री तक गिरा पारा, गढ़वा सबसे ठंडा [wpse_comments_template]

बालूमाथ : खेलते-खेलते दो वर्ष की बच्ची ने पी ली कीटनाशक, मौत
