क्या है मामला
जिले के बानादाग रेलवे कोल साइडिंग में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से कोल साइडिंग में कोयला उठाने का काम बंद है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण और रैयत धरने पर बैठे हुए हैं. जिसका साथ कई राजनेता भी दे रहे हैं. ग्रामीणों के सड़क पर धरना प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. धरने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं. देखें बवाल का वीडियो यातायात सामान्य करने के लिए प्रशासन को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर रविवार की सुबह बानादाग में धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से पानी की बौछार की गई. बाद में ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया, पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं. इसे भी पढ़ें-बानादाग">https://lagatar.in/clashes-between-villagers-and-police-at-banadag-railway-coal-siding-tear-gas-shells-were-fired/">बानादागरेलवे कोल साइडिंग पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे गये
Leave a Comment