Dhaka : बांग्लादेश में चटगांव से बड़ी दुर्घटना की खबर आयी है. चटगांव के सीताकुंड उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) इलाके में आज शनिवार दोपहर एक ऑक्सीजन प्लांट में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है. 30 से अधिक घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट में हुए विस्फोट से दो वर्ग किलोमीटर के दायरे में इमारतें हिल गयीं.
इसे भी पढ़ें : वृंदावन">https://lagatar.in/devotees-from-32-countries-including-russia-ukraine-played-holi-of-flowers-in-vrindavan/">वृंदावन
: रूस-यूक्रेन समेत 32 देशों से आये भक्तों ने फूलों की होली खेली, नाचे, कहा, यह अमेजिंग है ऑक्सीजन प्लांट में पांच लोगों की मौत हो गयी
जानकारी सामने आयी है कि ऑक्सीजन प्लांट में पांच लोगों की मौत हो गयी. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट से लगभग एक किलोमीटर दूर अपनी दुकान कदम रसूल बाजार में बैठे 65 वर्षीय शमशुल आलम की भी मौत हो गयी आलम के भाई मौलाना ओबैदुल मुस्तफा ने मीडिया को बताया कि विस्फोट के बाद लगभग 250-300 किलोग्राम वजनी एक धातु की वस्तु उनपर गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/said-rahul-i-have-never-insulted-my-country-it-also-said-modi-does-not-have-a-magic-wand/">बोले
राहुल, मैंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया…यह भी कहा, मोदी के पास जादू की छड़ी नहीं है… विस्फोट की आवाज से फैक्ट्री की खिड़कियां टूट गयी.
मदंबीर हाट के निवासी रेडवानुल हक ने जानकारी दी कि उन्होंने विस्फोट के बाद कदम रसूल इलाके से धुएं का गुबार उठता देख. उन्होंने देखा कि कारखाने के कम से कम 12 कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकाला जा रहा है. पास की एक रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने कहा कि उसने विस्फोट की आवाज सुनी, जिसकी आवाज से फैक्ट्री की खिड़कियां टूट गयी. कहा कि कांच का एक टुकड़ा उस पर गिरा और उसे चोटें आयी. कुमीरा फायर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुल्तान महमूद के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी. सूचना मिलने पर सीताकुंडा और कुमिरा फायर सर्विस से नौ दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
25 लोगों को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी नुरुल आलम अशाक ने बताया कि विस्फोट में घायल लगभग 25 लोगों को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि विस्फोट में पुलिस मरने वाले लोगों की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं कर पायी है. जान लें कि पिछले साल 4 जून को बीएम कंटेनर डिपो में भीषण आग लग गयी थी, जिसमें अग्निशमन सेवाओं के सदस्यों सहित 51 लोगों की मौत हुई थी 200 से अधिक लोग घायल हुए थे. [wpse_comments_template]