Patna : बिहार के पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड ने देश के सामने मिसाल पेश की है. यह देश का पहला ऐसा प्रखंड बन गया है, जहां 100 फ़ीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगा लिया है. इस काम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन भी मुरीद हो चुका है.
इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार में लिस्टेड होगी अडानी विल्मर, आईपीओ के जरिये 4500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
इस प्रखंड में 18+ की 62 हजार आबादी है
बनकटवा प्रखंड में 10 पंचायतों में 100 से भी ज्यादा गांवों में 18+ की 62 हजार आबादी है. 100 फ़ीसदी कोरोना टीकाकरण करना पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी. क्योंकि पूर्व में इस पंचायत के अंतर्गत आने वाले अधिकतर मुस्लिम आबादी वाले गांवों ने लगभग सभी प्रकार के टीकाकरण कार्यक्रमों का बहिष्कार किया था. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों का भरोसा जीता और टीकाकरण को लेकर जो भी संदेह थी उसे दूर किया. जिसके बाद ही 100 फ़ीसदी टीकाकरण का टारगेट पूरा हो पाया.
इसे भी पढ़ें –थरूर-निशिकांत दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट, हां मैं सूअर हूं
बनकटवा प्रखंड में मुसलमानों की आबादी भी ज्यादा है
मोतिहारी डीएम शीर्षस्थ कपिल अशोक ने कहा कि बनकटवा प्रखंड भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और यहां पर मुसलमानों की आबादी भी ज्यादा है. जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, जनप्रतिनिधि और धर्म गुरुओं के साथ मिलकर 100 फ़ीसदी टीकाकरण का काम पूरा किया गया है. इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि यहां पर 95 फ़ीसदी से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
इसे भी पढ़ें –शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी भी 16 हजार के करीब
डोर- टू- डोर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया
UNICEF के शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बनकटवा प्रखंड के गांव-गांव में टीकाकरण कैंप लगाया गया. और साथ ही डोर टू डोर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया. जिस कारण आज बनकटवा प्रखंड देश का पहला प्रखंड बन पाया है, जहां पर 100 फ़ीसदी टीकाकरण हो चुका है.
इसे भी पढ़ें –15 अगस्त से पहले ना भरें आईटीआर, अभी भरे गये रिटर्न की नहीं है गारंटी
बनकटवा मॉडल को अपने संगठन के वेबसाइट पर जगह दी है
बनकटवा प्रखंड में 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन होने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी मुरीद है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टीकाकरण के बनकटवा मॉडल को अपने संगठन के वेबसाइट पर जगह दी है. और देश के लिए मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया है. भारत में बनकटवा मॉडल को अपनाकर टीकाकरण अभियान को तेज किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –15 अगस्त से पहले ना भरें आईटीआर, अभी भरे गये रिटर्न की नहीं है गारंटी
बनकटवा प्रखंड पूरे देश की शान बन गया है
बनकटवा मॉडल की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रशंसा की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि बिहार के पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड पूरे देश की शान बन गया है. आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका और जनप्रतिनिधि सभी की मदद से इस प्रखंड में 100 फ़ीसदी कोरोना टीकाकरण यह प्रमाणित करता है कि कुछ ठान लो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है”.
इसे भी पढ़ें –मुजफ्फरपुर : झाड़-फूंक के नाम पर महिला से रेप, तांत्रिक गिरफ्तार