मां के श्राद्धकर्म में बार डांसरों के ठुमके, हर्ष फायरिंग में युवक की मौत
Nalanda : वाह रे दुनिया! विश्वास नहीं होता लेकिन यह सच है कि आज कल श्राद्धकर्म में भी बार-बालाओं को बुलाया जा रहा है. ऐसा ही मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है. यहां करायपर सुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक बेटे ने मां के श्राद्धकर्म के मौके पर बार बालाओं से डांस कराया. हद तो तब हो गयी है, जब बार डांसरों के नाचने के दौरान हर्ष फायरिंग हुई और इसमें एक 18 वर्षीय युवक की जान चली गयी. युवक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव निवासी प्रमोद यादव के 18 वर्षीय पुत्र आर्शीवाद कुमार के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस को घटना की जानकारी आज अहले सुबह मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
गांव से सभी लोग फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार के अनुसार, हरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी मां के श्राद्धकर्म के मौके पर भोज कार्यक्रम का आयोजन किया था. भोज कार्यक्रम में उसने अनधिकृत रूप से नाच प्रोग्राम का भी आयोजन किया था. बार-बालाओं के ठुमके के दौरान हर्ष फायरिंग भी की गयी, जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि गांव से सभी लोग फरार हैं. पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है, जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.