बरही से आंदोलन को दिया जाएगा धार, 10-11 जून को झारखंड बंद का किया समर्थन
Barhi : बरही से नियोजन नीति को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा. इस बाबत गुरुवार को बरही प्रखंड के अब्दुल कलाम पार्क में बैठक की गई. आंदोलन को आगे ले जाने के लिए एक कमेटी बनाई गई. इसका संरक्षक संजय मेहता को चुना गया. बैठक में युवाओं ने आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
यह निर्णय लिया गया कि बरही अनुमंडल क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, निजी विद्यालय संघ, कोचिंग संस्थान, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा, इंटर, स्नातक के छात्र समेत बुद्धिजीवियों और पंचायती राज के प्रतिनिधियों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा.
साथ ही आह्वान किया गया कि 10 और 11 जून को झारखंड बंद का समर्थन करेंगे. बैठक में उपस्थित युवाओं ने एक स्वर में कहा कि झारखंड की नियोजन नीति झारखंडी भावनाओं के अनुरूप होनी चाहिए.
पिछली सरकार से पहले नियुक्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था. लेकिन इसमें इडब्ल्यूएस के तहत सवर्णों का आरक्षण जुड़ जाने के बाद यह 60 प्रतिशत हो गया. ऐसे में 60 प्रतिशत सीटों पर नियुक्तियां झारखंड के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की होंगी. वहीं 40 प्रतिशत सीटें ”ओपन टू ऑल” है. अर्थात कोई भी आवेदन कर सकता है.
इसका मतलब यह हुआ कि केवल 60 प्रतिशत आरक्षित सीटें ही ऐसी हैं, जिन पर झारखंड के ही अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है. बाकी की 40 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : चतरा में चार साल में भी नहीं तैयार हो पाया चार करोड़ का पुल
Leave a Reply