Search

जमशेदपुर कोर्ट में तैनात बारीडीह निवासी होमगार्ड जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत

Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित नया कोर्ट परिसर में तैनात होमगार्ड जवान शैलेश कुमार (55) की इलाज के क्रम में शनिवार को टीएमएच में मौत हो गई. जवान की तैनाती कोर्ट के न्याय सदन में थी. जवान की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जाता है. गुरुवार 7 अक्टूबर को ड्यूटी के दौराना तबीयत बिगड़ने से गंभीर हालत में शैलेश को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में शनिवार को उनकी मौत हो गई. जांच के बाद टीएमएच के डाक्टरों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी दी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही साथी जवान टीएमएच पहुंचे. होमगार्ड जवानों में शोक की लहर है. उनके बारीडीह स्थित घर पर मातम पसर गया है. वह मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला था. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp