तैयारियों का जायजा लिया
बैठक में प्रखंड के 462 बूथों की तैयारियों का जायजा लिया गया. सभी बूथों पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और बूथों पर मतदानकर्मियों के पहुंचने के लिए संबंधित रास्तों की जानकारी ली गई. इसी प्रकार क्षेत्र के संवेदनशील बूथों के बारे में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली गई. बीडीओ और सीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी बूथों में सभी तैयारियां पूरी करनी है. बूथों में पानी, बिजली, शौचालय और फर्नीचर की व्यवस्था करनी है. मतदान केंद्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए आये मतदानकर्मियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए तैयारी करनी है. इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/general-public-upset-due-to-rising-prices-of-petrol-and-diesel-petrol-became-costlier-by-rs-19-point-87-and-diesel-by-rs-18-point-41-in-10-months/">पेट्रोल-डीजलके बढ़ते दामों से आम जन हलकान, 10 माह में पेट्रोल 19.87, तो डीजल 18.41 रुपये हुआ महंगा कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर निशक्तजनों एवं वृद्ध लोगों के लिए भी विशेष व्यवस्था किया जाना है. इस बारे में सभी पंचायत सचिव को अपने पंचायत में संबंधित बूथ के कार्य में लग जाना है. बूथों की वर्तमान स्थिति के बारे में अविलंब रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय को देना है. मौके पर गोमिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आशीष खाखा, आइइएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, कथारा ओपी थाना प्रभारी, ललपनिया थाना प्रभारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार, जागेश्वर थाना प्रभारी, राहवन ओपी थाना प्रभारी, महुआटांड थाना प्रभारी, चतरोचट्टी थाना प्रभारी, बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव धनपत कुमार, पवन कुमार, नरोत्तम कुमार, सरयू महतो, मोहन महतो, सलीम अंसारी, सगुनाथ रविदास, अंचल कुमार, उपेंद्र कुमार, राजीवरंजन, रोजगार सेवक विनय गुरु, कपिलदेव रविदास, शिवशंकर रविदास और विशाल डे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी
ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment