Search

BDO ने बाजार और बैंक जाकर लोगों से मास्क पहनने पर दिया जोर

Hazaribagh: सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में मुस्तैदी से लगी है. इसके लिए दवाई के साथ ही मास्क पर जोर दिया जा रहा है. अधिकारी भी सजग हैं. इसी क्रम में जिले के दारू प्रखंड में बीडीओ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- डीलर">https://lagatar.in/villagers-angry-against-dealer-dc-complaining-of-mixing-urine-with-kerosene/39572/">डीलर

के खिलाफ उबले ग्रामीण, डीसी से केरोसिन में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत इस दौरान बीडीओ द्रवारा शुक्रवार को लोगों के मास्क पहनने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके लिए प्रखंड के सभी सार्वजनिक बैंकों, कार्यालयों एवं बाजारों में चेकिंग किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार बरनवाल और थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ दारू और झुमरा बाजार स्थित सार्वजनिक बैंक की शाखाओं में गये. देखें वीडियो-   

सामाजिक दूरी का पालन हो

उन्होंने ग्राहकों एवं बैंककर्मियों को नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने की सलाह दी. साथ ही बाजार के दुकानदारों और बाजार आए ग्रामीणों को भी मास्क पहनने पर जोर दिया. उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने का हिदायत भी दिया. इसे भी पढ़ें- 10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वीं

पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी

पहनें मास्क

इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी देश के कई शहरों में पुनः बढ़ रहा है. इसे देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मास्क नहीं पहनने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहनें. इसे भी पढ़ें-  बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-nutrition-message-given-through-rangoli/39600/">बोकारो:

रंगोली के माध्यम से दिया गया पोषण संदेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp